कटिहार : कटिहार में नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग अब तक लापता है. घटना बरारी थाना क्षेत्र के बकिया सुखाय दियारा की है.
बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक लोग नाव पर सवार होकर रानी चक बकिया सुखाय दियारा से आजमपुर शंकर बांध बाजार हाट करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नाव डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से 5 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है. जबकि अब तक 5 से अधिक लोग लापता हैं. फिलहाल अंधेरे के कारण खोजबीन प्रभावित हुआ है.
इस घटना की सूचना बरारी थाना को दी गई. मौके पर बरारी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोग और गोताखोर की मदद से खोजबीन शुरू कर दिया है. हालांकि अंधेरा होने के कारण खोजबीन में काफी दिक्कत हो रहा है.
रिपोर्ट : श्याम