मधुबनी : मधुबनी जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के गांव मलमल लहेरी टोला अवस्थित बंगला पोखर किनारे ईंट से लदा ट्रैक्टर पलटने से दो व्यक्ति का दबकर मौत हो गई। जिसकी तुरंत सूचना कलुआही पुलिस को दी गई। कलुआही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार और अपर थानाध्यक्ष अर्जुन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्ज में ले लिया था।
Highlights
सड़क किनारे तालाब होने से और चालक का संतुलन बिगड़ गया व ट्रैक्टर पलट गया
स्थानीय लोगों ने बताया कि झौझी परौल अवस्थित गोल्डन ईट भट्टा से ट्रैक्टर पर ईंट लेकर मलमल लहेरी टोला से बंगला पोखर होते खरीदार के यहां ईंट गिराने जा रहा था। उसी दरमियान सड़क किनारे तालाब होने से और चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से मोहम्मद आलम एवं मोहम्मद शाकिर की मौत हो गई। इस घटना से गांव मलमल सहित आसपास के गांव में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी जिसको भी जैसे लगी सभी घटनास्थल के तरफ दौड़े-दौड़े भागे।
यह भी देखें :
मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से कर दिया इनकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहम्मद आलम का घर रहिका थाना क्षेत्र के किसी गांव में है। मोहम्मद आलम का ससुराल गांव मलमल में है। मोहम्मद आलम अपने ससुराल मलमल रिश्तेदारों से भेंट मुलाकात करने आया था। दोनों मृतकों के परिवार एवं रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ईंट भट्ठा मालिक एवं मृतक के परिजनों ने आपस में बैठकर आपसी समझौता कर इस मामला का निदान कर लिया। इस बाबत स्थानीय कलुआही थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।
यह भी पढ़े : पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने कहा- RJD नेता की सरकार बनेगी तो गड्ढे में दबा दिया जाएगा वक्फ संशोधन बिल…
अमर कुमार की रिपोर्ट