करंट की चपेट में आने से 2 किशोर की हुई मौत

करंट की चपेट में आने से 2 किशोर की हुई मौत

नालंदा : नालंदा में रविवार की सुबह करंट के संपर्क में आने से दो किशोर की मौत हो गई। मामला नालंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नालंदा रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के (टिकुलीपर) नालंदा मोड़ निवासी टुनु राम का (8) वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं नकुल राम का (14) वर्षीय गुलशन कुमार है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि शौच के लिए दोनों बच्चे खेतों की ओर गए हुए थे। जहां पानी छूने के क्रम में विद्युत प्रवाहित करंट के संपर्क में आ गए। जिसके कारण झुलस कर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ।

दरअसल, खेत पटवन को लेकर स्थानीय किसानों के द्वारा अवैध रूप से चाइनीज तार बांस के सहारे ले जाया गया है। उसी तार के संपर्क में आने से पहले गुलशन कुमार झुलस गया। जब वह मदद के लिए पुकारा तो सूरज उसे बचाने पहुंचा। जहां दोनों की करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों की मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

यह भी देखें :

वहीं इस मामले में नालंदा थाना अध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं नालंदा डिवीजन के कनीय अभियंता विद्या सागर ने बताया कि अवैध रूप से बिजली की तार खिंची गई। दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : वन विभाग व RPF की संयुक्त कार्रवाई, 236 कछुआ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

राजा कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: