धीरज साहू के मैनेजर के पास से 20 पेटी कैश बरामद, नोट गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटे

रांचीः कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामद का सिलसिला लगातार जारी है। आयकर विभाग की जारी छापेमारी में कैश मिलने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है। अभी तक आयकर विभाग ने धीरज साहू के कई ठिकानो से करीब 200 करोड़ रुपए की राशि बरामद कर चुकी है। यह सिलसिला अभी भी जारी है।

धीरज साहू के मैनेजर के पास से 20 पेटी कैश बरामद

अब खबर आ रही है कि उड़ीसा में धीरज साहू के मैनेजर के पास से मिले 20 पेटी कैश बरामद किया गया है। बरामद राशि को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच में पहुंचाया गया है, जहां पर नोटों की गिनती की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड के आरोपी शूटर रोहित यादव की खत्म हुई रिमांड अवधि,भेजा गया जेल

सूत्रों की माने तो मैनेजर के पास जब्त राशि 100 करोड़ तक की हो सकती है। नोट गिनने के लिए 25 मशीनें लगाई गई हैं। बैंक में नोट गिनने के लिए स्टेट बैंक समेत अन्य बैंकों के कर्मचारियों को भी काम में लगाया गया है।

नोट गिनने में अधिकारियों के पसीने छूटें

नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि नोट गिनने के काम में लगे अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं। फिलहाल धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड अभी भी जारी है। उनके ठिकानों से अभी और भी कैश बरामद होने की आशंका जताई जा रही है।

 

Share with family and friends: