बांका : बांका में ऑटो को बचाने के क्रम में सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर यात्री बस पलटने से दर्जनों यात्री घायल हुए। बस पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से बस शीशा तोड़कर अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद घायल के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए घायल को किसी ने गोड्डा तो किसी ने भागलपुर लेकर चले गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना मंगलवार संध्या की है।
एनएच-333ए अंतर्गत बांका के पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर पंजवारा थाना क्षेत्र के निझरी गांव के पास मोड़ के समीप भागलपुर से गोड्डा जा रही एक यात्री बस अचानक सामने से ऑटो आ जाने से उसे बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। अचानक बस के पलट जाने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पंजवारा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस का शीश तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।घटना में करीब दर्जन भर यात्री को चोटें आईं। घायलों को इलाज हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया गया। जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिनेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। और सभी को रेफर कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल एक महिला को परिजन गोड्डा ले गए।
घायलों में पंजवारा थाना क्षेत्र के दुबराजपुर की आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी, झारखंड के गोड्डा जिला के सिमरातरी की मंजू मोसमात, पथरा अमरपुर की फूलकुमारी देवी, मीना देवी, मुचहरा की रेखा देवी, मनखुश कुमार, गोड्डा के रिंकू देवी एवं मंटू लैया के रूप में हुई है। बहुत यात्री जैसे तैसे गाड़ी से निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया। पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि भागलपुर की ओर से आ रही बस क्षेत्र के निझरी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया गया है।
दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट