21 वर्षीय सौरव ने दाखिल किया नामांकन
Chatra–महज 21 वर्ष की उम्र में सौरभ ने अपने इलाके से पिछड़ेपन का दूर करने का सपना देखा है और इसके लिए उसने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है. सौरव ने कान्हाचट्टी जिला परिषद सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है और अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ उसने अपना नामांकन भी दाखिल करवा दिया है.
सौरव सिंह ने बताया कि यह चुनाव उनकी मजबूरी है, बचपन से इस इलाके के पिछड़ेपन देखा है.
आजादी के 75 वर्ष के बाद भी इस इलाके के लोगों को बुनियादी सुविधा भी मयस्सर नहीं है.
आज भी इलाके के लोग सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की मुलभूत सुविधा से मरहूम है.
चुनाव दर चुनाव होते गए, लोगों ने हर किसी से बदलाव की उम्मीद पाली, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी.
चुनाव जीतने के बाद किसी ने इस इलाके की सुध नहीं ली.
इलाके की तस्वीर को बदलने की जद्दोजहद
आखिरकार यह निर्णय लिया कि यदि पिछड़ेपन की इस तस्वीर को बदलनी है,
तो अब युवाओं को ही इसमें अपनी भागीदारी निभानी होगी.
तब ही इस तस्वीर में कोई बदलाव हो सकेगा.
यह महज पंचायत चुनाव में भागीदारी और जीत का सवाल नहीं है, यह अपने इलाके की तस्वीर को बदलने की जिद्द है.
अपने इलाके की तस्वीर को बदलने की जद्दोजहद है.
रिपोर्ट- मुकेश सिंह