बगहा : बड़ी खबर वहां से आ रही है जहां मिड डे मील का भोजन खाने के बाद 23 बच्चे बीमार हो गए हैं। बताया जाता है कि स्कूल में बच्चों को जो मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया गया था वह विषाक्त हो चुका था। पूरा मामला राजकीय मध्य विद्यालय टोला परसौनी का बताया गया है। बीमार बच्चों में दो बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
वहीं कुछ बच्चों का उपचार बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है जो वर्तमान में सही और सेफ है ।ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल में एनजीओ की ओर से थाना उपलब्ध कराया गया था। खाना खाने के बाद बच्चे बीमार होने लगे। सूचना के बाद शिक्षा विभाग के साथी तमाम अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
अनिल कुमार की रिपोर्ट