आरा : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भोजपुर से 25 अमृत कलश यात्रा आज एनवाई के की युवा कार्यक्रम अधिकारी निकिता सिंह के नेतृत्व में आरा से पटना के लिए रवाना हो गए। ये अमृत कलश यात्री पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए निर्धारित ट्रेन से बिहार के अन्य जिलों से आए अमृत कलश यात्रियों के साथ आज शाम को रवाना होंगे। आज इन अमृत कलश यात्रियों के भारत माता की जय के नारे से आरा जंक्शन परिसर गुंजायमान हो उठा। अपने हाथ में सांकेतिक अमृत कलश लिए ये यात्री स्टेशन परिसर में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। लोगों ने इनकी सफल सुगम यात्रा की शुभकामनाएं दी हैं।
इन अमृत कलश यात्रियों ने गर्व से बताया कि उनके जिला के अमर शहीदों के आंगन की मिट्टी उन्होंने एकत्रित की है जो ससम्मान नई दिल्ली में अमृत वाटिका में स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर इस बात के लिए गर्व है। जिन वीर कुंवर सिंह, कवि कैलास और सन् 1942 के आंदोलन में चासी, ढकनी और लसाढ़ी के अमर शहीदों को किसी सरकार ने राष्ट्रीय फलक पर पहचान स्थापित करने के गंभीर प्रयास नहीं किए। उन तमाम शहीदों के आंगन की मिट्टी अमृत वाटिका में स्थापित कर आज उचित सम्मान दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि कवि कैलाश घोड़ा देई आरा, भोला जमीरा आरा, कृत यादव जमीरा आरा, अकली देवी लसाढ़ी अगिआंव, वासुदेव सिंह लसाढ़ी अगिआंव, सभापति सिंह लसाढ़ी अगिआंव, महादेव यादव लसाढ़ी अगिआंव, गिरिवर सिंह यादव लसाढ़ी अगिआंव, जगरनाथ सिंह लसाढ़ी अगिआंव, रामानुज पाण्डेय चासी अगिआंव, राजदेव साह चासी अगिआंव, केसवर सिंह चासी अगिआंव, शीतल लोहार चासी अगिआंव, शीतल प्रसाद सिंह ढकनी अगिआंव, केशव प्रसाद सिंह ढकनी अगिआंव, कपिलदेव राम कोईलवर कोईलवर, अमीत अली कोईलवर कोईलवर, फुल कुमारी देवी हरदिया जगदीशपु, राम अवतार सिंह हरदिया जगदीशपु, महादेव प्रसाद बिहिया बिहिया, मुन्नी हलवाई बिहिया बिहिया और फेकन बारी इटिम्हा पीरो आदि के नाम भोजपुर के अमर शहीदों की सूची में शामिल हैं। जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने अपने प्राणों की आहुति दी। जबकि बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की क्रांति के अमर नायक रहे हैं।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट


