Desk : देश को दहला देने वाले 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahavvur Hussain Rana) को आज विशेष विमान से भारत लाया जा रहा है। आज दोपहर आरोपी को दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम उसे औपचारिक रुप से गिरफ्तार कर लेगी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Ranchi : हादसा या हत्या! सड़क किनारे गड्ढे से दो युवको का शव मिलने से मची सनसनी…
Tahavvur Hussain Rana को दिल्ली पहुंचते ही एनआईए की टीम करेगी गिरफ्तार
हालांकि इसके लिए एनआई की टीम को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। दिल्ली पहुंचते ही तहव्वुर हुसैन राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना है। पेशी के दौरान एनआईए की टीम कोर्ट से आरोपी की कस्टडी की मांग करेगी। जिसके बाद आरोपी को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। इसको देखते हुए कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।