बिस्टुपुर थाने में 285 मोबाइल फोन का किया गया वितरण, फोन वापस मिलने पर लोग दिखे खुश

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर थाने में चोरी, छिनतई और गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने साइबर थाने की मदद से बरामद 285 मोबाइल फोन का वितरण किया। जिसमें 49 फोन ग्रामीण क्षेत्र के थे और उसका वितरण उसे क्षेत्र में किया गया। जिले के आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि पिछले 10 महीने में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक 1434 मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया गया है। मोबाइल छिनतई और चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि पहले तो इस तरह की घटना ना हो और अगर हो गई, तो जिला पुलिस के तरफ से व्हाट्सएप नंबर दिया गया है। जिसमें शिकायत करने के बाद साइबर थाना की मदद से पुलिस द्वारा मोबाइल को रिकवर किया जाता है।

कौशल किशोर ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर आम जनता तक अपनी सेवाओं को पहुंचाएं. क्योंकि कोई भी घटना होने पर लोग मदद के लिए सबसे पहले पुलिस को ही सूचना देते हैं। वहीं जिन लोगों को मोबाइल वापस मिला है। उनका कहना था कि हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी। हम जिला पुलिस के बहुत ही आभारी हैं। जिसके कारण हमें यह फोन वापस मिला है।

रिपोर्टः लाला जबीन

Share with family and friends: