सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले वासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने सीतामढ़ी जिले में इंडस्ट्रियल एरिया को बढ़ावा देने के लिए 298 करोड़ 77 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी है। इस राशि से सीतामढ़ी में पांच सौ दो एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा। सरकार के इस फैसले से लोगों में न सिर्फ खुशी है बल्कि सीतामढ़ी के विकास में यह मिल का पत्थर साबित होगा। सीतामढ़ी के सोनबरसा और नानपुर में सरकार ने औद्योगिक इलाके के लिए पांच सौ दो एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया है। सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज औरंगाबाद को स्कूल व अस्पताल समेत देंगे कई सौगात
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट