Friday, August 29, 2025

Related Posts

पैजामा के नाड़ा से गला घोटकर की हत्या, 3 गिरफ्तार

सीतामढ़ी : सीतामढ़ी जिले के बथनाहा बीते 12 जून को सोनबरसा प्रखंड के भुतही थाना क्षेत्र के बड़ी सिंहवाहिनी स्थित तालाब में मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के क्रम में एक शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान भुतही थाना क्षेत्र के बड़ी सिंहवाहिनी गांव के उपेंद्र साह के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार (28 वर्ष) के रूप में की गई। उसी मामले में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एडीशनल एसपी आशीष आनंद ने बताया कि भुतही अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, पुअनि प्रमोद सिंह, सिपाही राजेश कुमार व जन्मेजय कुमार द्वारा छापेमारी अभियान में घटना तीन संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर उद्भेदन कर लिया गया।

आरोपियों ने मृतक के साथ जमकर मारपीट किया, पैजामा के नाड़ा से गले में फंदा बनाकर जान से मार दिया

घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के बड़ी सिंहवाहिनी निवासी विजय साह के पुत्र रोहित कुमार, बिल्टू कुमार के पुत्र अमित कुमार व लालबाबू साह के पुत्र छोटु साह के रूप की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एडीशनल एसपी श्री आनंद ने बताया कि नशा करने के दौरान विवाद में आरोपियों ने मृतक के साथ जमकर मारपीट किया व पैजामा के नाड़ा से गले में फंदा बनाकर जान से मार दिया। जिसकी स्विकारोक्ति गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान किया है।

सीतामढ़ी पुलिस ने अवैध वसूली गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी नगर प्रवेश बस चार पहिया वाहन व टेंपो पड़ाव शुल्क के नाम पर अवैध वसूली करने के आरोप में पकड़े गए छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया कि टेंपो स्टैंडों पर सक्रिय अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन के निर्देश पर मंगलवार को छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से टेंपो चालकों से जबरन पैसे वसूलने का काम कर रहे थे।

छापेमारी रीगा रोड, गौशाला चौक, आजाद चौक, मेहसौल ईदगाह, रेलवे स्टेशन परिसर व बबुआ हनुमान मंदिर के पास की गई

आपको बता दें कि छापेमारी रीगा रोड, गौशाला चौक, आजाद चौक, मेहसौल ईदगाह, रेलवे स्टेशन परिसर और बबुआ हनुमान मंदिर के पास की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा टोला वार्ड नंबर-3 निवासी राम एकबाल महतो के पुत्र प्रमोद कुमार, मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल गोट वार्ड नंबर 27निवासी स्व. मोहम्मद तौफिक के पुत्र मो. उमर, मोहम्मद रहमान के पुत्र मोहम्मद समीर, अब्दुल समीर के पुत्र गुलजार एवं नगर थाना क्षेत्र के गौशाला चौक निवासी रामकृष्ण झा के पुत्र दीपक कुमार झा शामिल हैं। इनकी तलाशी में 5,921 रुपए, पांच मोबाइल फोन और रंगीन वसूली पर्चियां बरामद की गई है।

पूछताछ में पता चला कि ये पूरा नेटवर्क संतोष, प्रेम, मिन्टू और नसीम के इशारे पर चलता था

पूछताछ में पता चला कि ये पूरा नेटवर्क संतोष पटेल, प्रेम पटेल, मिन्टू उर्फ मो. मोईनुदीन और नसीम के इशारे पर चलता था। पुलिस ने पूरे नेटवर्क को उजागर करते हुए मामला सीतामढ़ी थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 308(2), 318(2), 351 (2) और 352/3 (5) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ रामकृष्णा के अलावा ट्रैफिक डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, मेहसौल ओपी प्रभारी फैराज हुसैन, एसआई आदित्य कुमार और पीटीसी मो. शाहब और पुलिस बल शामिल थे।

बाइट :- सदर डीएसपी रामा कृष्णा।

यह भी पढ़े : RJD जिला अध्यक्ष के चुनाव में बवाल, दो गुटों में हुई लड़ाई, Video वायरल…

अमित कुमार की रिपोर्ट 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe