भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद, मामले में 3 गिरफ्तार

बक्सर : बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस मामले में एसपी ने तीन लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि जो हथियार बरामद हुए हैं, उनके बारे में यह बताया जा रहा है कि वह राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए कार्य करने वाले एक व्यक्ति के द्वारा जासो गांव निवासी दारा पाठक के घर में रखवाए गए थे। फिलहाल पुलिस ने गृह स्वामी दारा पाठक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और फिर आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ-साथ डीआइयू की टीम भी पहुंची थी। माना जा रहा है कि किसी बड़े आपराधिक वारदात की तैयारी थी जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।
प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि आज ही गुप्त सूचना मिली कि बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जासो गांव में दारा पाठक के घर भारी मात्रा में अवैध हथियार एवं कारतूस रखा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।

धीरज कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: