बाढ़ : उत्पाद विभाग की टीम ने राजेंद्र सेतु से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। बरामद कफ सिरप की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। जब्त कफ सिरप पटना से बेगूसराय के बीहट पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। बाढ़ अनुमंडल के हाथीदह थाना अंतर्गत राजेंद्र सेतु पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लक्जरी गाड़ी में रखी दो हजार 50 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया।
आपको बता दें कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर गाड़ी मालिक सहित तीन लोग गिरफ्तार किए गए। उत्पाद सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि पटना से बेगूसराय जा रही लक्जरी गाड़ी से इन तीनों तस्करों को राजेंद्र सेतु से गिरफ्तार किया गया। शराबबंदी के बाद से ही प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का धंधा काफी फल-फूल रहा है। गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है। कफ सिरप का प्रयोग नशा के लिए किया जाता है।
यह भी पढ़े : गैर मजरूआ जमीन पर बने 3 घरों पर चला बुलडोजर
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विकाश कुमार की रिपोर्ट

