पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के आलमगंज थाना अंतर्गत भद्र घाट में तीन बच्चे स्नान करने पहुंचे थे। तीनों बच्चे स्नान करते-करते आगे की तरफ बढ़ गए। गंगा की इतनी तेज धारा थी कि तीनों बच्चे डूबने लगे। किसी तरह दो दो बच्चे बाहर आ गए। तीसरा बच्चा वहीं गंगा में रह गया लेकिन एसएसबी के जवानों की नजर पड़ी। तुरंत गंगा में बच्चों को बचाने के लिए उतर पड़े। गंगा की धार इतनी तेज थी कि एसएसबी के एक जवान से संभाल नहीं के कारण दूसरे जवान को उतारना पड़ा। दोनों जवानों ने मिलकर गंगा नदी से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो बच्चे तो सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन तीसरे बच्चे को एसएसबी के जवानों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया। बच्चे भी गंगा की इतनी तेज बहाव के बीच नहाने के लिए पहुंच जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे पटना सिटी के गुरहटा के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े : कैमूर पहाड़ी पर हो रही है मूसलाधार बारिश, तुतला भवानी वॉटरफॉल में पानी का बहाव विकराल
उमेश चौबे की रिपोर्ट