हाइवे लूट के 3 शातिर बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिला के वांछित बदमाश और जिले का टॉप बदमाश अंकित उर्फ आदित्य राज को अपने सहयोगी के साथ में हथियार के साथ किया गया। गिरफ्तार किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाने के फिराक में था। गायघाट थाने की पुलिस की करवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान पुलिस ने तीन हथियार कारतूस मादक पदार्थ और अन्य सामग्री बातम्द किया गया है।

बता दें कि दर्जनों कांड में फरार चल रहे आरोपी और जिले के टॉप अपराधी में शुमार आदित्य राज उर्फ अंकित को अपने तीन साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। इस दौरान में पुलिस ने पिस्टल सहित तीन हथियार कारतूस बरामद किया गया। घाट थाने क्षेत्र में पुलिस ने विशेष जांच के क्रम में तीनों बदमाश को गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी ईस्ट शहरयार अख्तर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी शहरयार अख्तर ने बताया कि पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर करवाई में सफलता मिली है। जिसमें तीन अपराधी पकड़े गए हैं। जिसमें एक दर्जन कांड का आरोपी अंकित उर्फ आदित्य है जबकि दूसरा बदमाश प्रिंस कुमार है जबकि एक अन्य गौरव उर्फ छोटन है। सभी लोग लूट और हत्या सहित कई मामले में वांछित रहे हैं। लूट, हत्या और डकैती सहित कई मामले में फरार चल रहे हैं। सभी को विशेष अभियान के दौरान में पकड़ा गया है। जिसमें एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा, कारतूस, चाकू और अन्य सामग्री बरामद किया गया है। सभी के ऊपर हाईवे पर लूट किए जाने सहित कई मामले दर्ज रहे हैं। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: