पूर्णिया : भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय डाक विभाग के सौजन्य से पूर्णिया में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र की शुरुआत भारतीय विदेश विभाग के अधिकारी और पूर्वी क्षेत्र डाक विभाग के जीएम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पासपोर्ट बनाने के लिए लोग मौजूद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र सभी जिलों में कार्यरत है जो हर दिन लोगों को सेवा देती है। लेकिन पासपोर्ट बनवाने वालों की भीड़ को देखते हुए इस तरह के कैंप का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत पूर्वी क्षेत्र में पूर्णिया से की गई है।
वहीं पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि आधुनिक भारत में पासपोर्ट सेवा भारतीय डाक विभाग की सफलता की नई कहानी लिख रही है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 30 लाख से ज्यादा लोगों के पासपोर्ट डाक विभाग द्वारा बनाकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया है और आने वाले दिनों में इसकी संख्या और भी बढ़ेगी। वहीं पासपोर्ट बनवाने पहुंची मयुस्का ने बताया कि इस तरह की सेवा पहली बार देखने को मिली है। पहले यह सेवा डाक कार्यालय में होती थी लेकिन जहां लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अब दो से तीन दिनों में पासपोर्ट बनकर तैयार हो जाता है। इसके लिए मैं केंद्र सरकार को धन्यवाद देती हूं।
यह भी पढ़े : लॉ कॉलेज के पास लॉज में लगी भीषण आग, छह LPG सिलेंडर ब्लास्ट
यह भी देखें :
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट