मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखंड क्षेत्र में कोदरकट गांव में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि कोदरकट गांव की बेबी कुमारी, पुष्पा कुमारी और रुखसाना खातून बकरी चराने गई थी। लौटने के क्रम में तालाब के किनारे पहुंचने पर एक बच्ची का पैर फिसला और वह तालाब में चली गई। जिसे बचाने के लिए दो अन्य बच्चियां भी तालाब में गिर गई, लेकिन तीनों बच्चियां तालाब से निकल नहीं पाई और तीनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई।
तालाब में डूब रही तीनों किशोरियों को बचाने के लिए एक बच्ची शोर मचाते गांव की ओर दौड़ी। ग्रामीण जबतक तालाब पर पहुंचते तबतक काफी देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।