गया: बिहार के गया में शनिवार को ठनका गिरने से चाचा भतीजा समेत तीन की मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना गया के इमामगंज प्रखंड के गुदीया गांव के साथ ही मोहनपुर के भातूचक गांव की है। बताया जा रहा है कि गुदीया गांव में 18 वर्षीय चाचा प्रदीप कुमार और 12 वर्षीय भतीजा प्रिंस कुमार मवेशी चरा रहे थे तभी ठनका गिरी और दोनों की मौत हो गई।
मृतक के चाचा ने बताया कि दोनों गांव से सटे चपरी नदी के किनारे मवेशी चरा रहे थे। शाम के करीब चार कब्जे हल्की बारिश हुई और इसी दौरान ठनका गिरने से दोनों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में मोहनपुर के भातूचक गांव में खेत में हल चलाने के दौरान एक अन्य व्यक्ति सतेंद्र चौधरी के ऊपर ठनका गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bapudham Park की हालत है खस्ताहाल, देखरेख के अभाव में बढ़ रहा कचरा
Gaya Gaya
Gaya