पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने चेन छिनतई की घटना का 12 घंटे में ही उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने छीने गए चेन के साथ ही तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में दीघा थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि एसडीपीओ के निर्देश पर दीघा थाना क्षेत्र के जेपी सेतु सड़क पर बीती रात वाहन जांच की जा रही थी। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को जैसे ही रोका दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन लोगों ने बीती शाम कुर्जी मोड़ के समीप एक महिला से चेन की छिनतई की थी और इस तरह की घटना में उनके साथ अजीत नामक एक अन्य युवक भी शामिल है। दोनों युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर एक अन्य युवक अजीत कुमार को छीने गए सोने के चेन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे लोग राजधानी पटना में छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं। गिफ्तार युवकों की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के राजकुमार का पुत्र साजन कुमार, राजू राम का पुत्र साजन कुमार और राजकुमार राम का पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से छिनतई की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और छिनतई का सोने का चेन भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गया का कुख्यात तस्कर चढ़ा STF के हत्थे, पुलिस लंबे समय से कर रही थी तलाश
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna
Patna
Highlights