रेल पटरी पर छेड़छाड़ करने के आरोप 3 लोग गिरफ्तार

रेल पटरी पर छेड़छाड़ करने के आरोप 3 लोग गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी में पिछले दिनों आठ जनवरी को ट्रेन को डिटेल करने और दुर्घटना करने की षड्यंत्र रचने को लेकर आरपीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वार्ड नंबर-3 के मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां और एक नाबालिग को पुलिस ने दबोच लिया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर आठ जनवरी को सीमेंट के स्लैब को इन लोगों ने रेल की पटरी पर रखा था। चंपारण सत्याग्रह ट्रेंन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई।

आपको बता दें कि इस घटना के बाद आरपीएफ और स्थानीय पुलिस हरकत में आई और दो युवकों के साथ एक नाबालिग सहित तीन को गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। दरअसल, चैलाहा वार्ड नंबर-3 के मुमताज अंसारी, जुम्मन मियां और एक नाबालिक के साथ एक और युवक पान नशा करके सीमेंट के पिलर को रेलवे पटरी पर डालने की कोशिश की थी। इसके बाद यह मामला सामने आया। वहीं आरपीएफ और जीआरपी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी किसी भी तरह के खुलासा करने से अभी बच रही है।

यह भी पढ़े : असामाजिक तत्वों ने ट्रैक पर डाला बोल्डर, बाल-बाल बची चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: