गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो या वीडियो लगाने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर रही है। इसी मामले में आज कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के शीतल बरदहा गांव से सोशल मीडिया पर हथियार के साथ प्रदर्शन मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गीरफ्तार सभी कुचायकोट थाना के शीतल बरदहा गांव के रहने वाले प्रिंस यादव, विनय यादव और रंजन कुमार यादव है।
बता दें कि जिस हथियार के साथ फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। वह लाइसेंसी हथियार को भी पुलिस जप्त कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों से पूछताछ करने के बाद उनको आज न्यायिक हिरासत में भेज कर लाइसेंसी हथियार का लाइसेंस को रद्द करने के लिए जिला प्रशासन को अनुशंसा कर दिया है।
सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट