पटना : पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर स्नान करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। स्नान करने के दौरान तीन लोग डूबे। आज महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं। गांधी मैदान थाना क्षेत्र की घटना है। लापता लोगों की खोज के लिए गोताखोर की टीम लगाई गई है। लापता लोगों का अबतक कुछ भी पता नहीं चल सका है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
5 लोग डूबे, NDRF ने 2 लोगों को बचाया, बाकी की तलाश जारी
राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर स्नान करने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। स्नान करने के दौरान के दौरान पांच लोग डूबे, जिसमें से अभी तक एसडीआरएफ के द्वारा दो युवक को गंगा नदी से निकाला गया। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं। लापता लोगों की खोज के लिए गोताखोर की टीम लगाई गई है। वहीं देर होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि बहुत धीरे काम किया जा रहा है। अभी तक तीन बच्चों का पता नहीं चल पाया है। घटना सुबह नौ से 10 की है।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि आज, पटना सहित बिहार के श्रद्धालुओं से गूंज उठा शिवालय
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights