ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्रा उठा राजधानी, क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान 3 को मारी गोली

पालीगंज : राजधानी पटना एक बार फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा। पूरी घटना पटना जिले के पालीगंज इलाके की है। बुधवार यानी 21 मई की रात रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। पुरस्कार वितरण के दौरान दो बाइक सवार चार बदमाश पहुंचे और मुखिया प्रतिनिधि सहित तीन लोगों को गोली मार दी।

LN Mishra 1 22Scope News

घायलों में मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह, राजा और धर्मेंद्र शामिल हैं

आपको बता दें कि घायलों में मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह, राजा कुमार और धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं। घटना का कारण मुखिया प्रतिनिधि से कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है। बदमाशों के मुख्य टारगेट अंजनी सिंह थे, उन्हें पैर में चार गोली लगी है। बाकी राजा और धर्मेंद्र जो दर्शक थे इन्हें एक-एक गोली लगी है। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि और आयोजक अंजनी सिंह ही थे। इन सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Patna Firing 1 1 22Scope News

पहले ही हुई थी हमला करने की कोशिश

इस पूरे मामले में अंजनी सिंह के भाई ने बताया कि पहले भी अपराधियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की थी। इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया था। सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। उधर, घटना की जानकारी देते हुए पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि बुधवार देर रात्रि 12:30 बजे के करीब रानी तालाब थाना क्षेत्र के महतो टोला गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट में पुरस्कार वितरण के दौरान फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में इसी थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

यह भी देखें :

घटना की क्या वजह है इसका खुलासा नहीं

उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार हमलावर थे जो दो बाइक से आए थे। घटनास्थल से छह खोखा, एक मैगजीन और बदमाश की एक बाइक मिली है। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची, जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमलोग अपराधियों को चिह्नित करने का काम कर रहे हैं, जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के पीछे की क्या वजह है यह अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

MLA सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव व राजेश यादव के द्वारा ही गोली मरवाया गया है – मुखिया प्रतिनिधि

घटना में घायल मुखिया प्रतिनिधि अंजनी सिंह ने अपना बयान देते हुए बताया कि विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ, गनौरी यादव और राजेश यादव के द्वारा ही गोली मरवाया गया है। साथ ही घायल अंजनी सिंह ने तीनों लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने ने ही मेरी हत्या करने की कोशिश की अगर मेरी जान जाती है तो इन तीनों के कारण ही जाएगी। फिलहाल घायल अंजनी सिंह जो सैदाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उनकी पत्नी ममता देवी मुखिया हैं। जिनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है।

कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूनार्मेंट के दौरान चली गोली, 3 घायल – थाना प्रभारी

इधर, घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कुशवाहा कनपा गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मुख्य प्रतिनिधि अंजनी सिंह और दो लोगों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है। सूचना मिलने का पुलिस की टीम मौके पहुंची जहां तीनों को घायल अवस्था में विक्रम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से पहले इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से पुलिस ने अपराधी के एक बाइक, एक मैगजीन और छह गोली का खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस अपराधी गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है।

Patna Firing 1 2 22Scope News

यह भी पढ़े : मरीन कैप्टन से मांगी गई 50 लाख की रंगदारी, 4 अपराधी गिरफ्तार 

चंदन कुमार तिवारी और अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img