पूर्णिया : छठ महापर्व में भी शराब तस्करों का धंधा चोरी छिपे जारी है। पूर्णिया की मरंगा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात उफरैल चौक के पास से एक घर से 991 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। सदर एसडीपीओ पंकज शर्मा ने कहा कि मंटू यादव के घर में सीमेंट के बोरा से लदे टेलर में छुपा कर लाए गए 991 लीटर शराब जब्त किया गया है। जिसमें कुल 1858 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर में आशीष कुमार मंडल, शिवचंद्र कुमार और महिपाल राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे एसडीपीओ ने कहा कि मंटू यादव पर पहले से भी हत्या का मामला दर्ज है। ये लोग पश्चिम बंगाल के कानकी से शराब लेकर उफरैल में मंटू यादव के गोदाम में लाया था। फिलहाल मंटू यादव अभी फरार है। पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
यह भी पढ़े : Liquor Ban: शराब के साथ था चखना भी, पूर्णिया पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में शराब
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट