पूर्णिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है बावजूद इसके अवैध शराब कारोबारी शराब कारोबार करने से नहीं चूक रहे हैं। छठ पर्व के मद्देनजर राज्य में पुलिसिया व्यवस्था कड़ी की गई है। इसी क्रम में पूर्णिया पुलिस ने एक टाटा 407 समेत भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि कुरकुरे और चिप्स के बीच कारोबारी शराब छुपा कर पश्चिम बंगाल से पूर्णिया ले कर आ रहे थे। पुलिस ने पूर्णिया के बारसोई टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच के दौरान एक टाटा 407 से करीब 643 लीटर शराब जब्त किया है।
शराब के साथ पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर डगरुआ थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक टाटा 407 से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। वाहन में चिप्स और कुरकुरे के बीच शराब छुपा कर रखी गई थी। एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान मधेपुरा निवासी नीरज कुमार और गनौरी सिंह तथा पूर्णिया के रुपौली का रहने वाला मंटू महतो के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें- मुंगेर में SDO ने अधिकारियों के साथ किया छठ घाटों का निरीक्षण
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
Liquor Ban Liquor Ban Liquor Ban
Liquor Ban