Jharkhand Panchayat Election : कोडरमा में 30 हजार नए वोटर गांव की सरकार के लिए पहली बार करेंगे वोट

Jharkhand Panchayat Election : कोडरमा में 30 हजार नए वोटर गांव की सरकार के लिए पहली बार करेंगे वोट-

गांव की सरकार का बिगुल फूंका जा चुका है.

राज्य में 4 चरणों में पंचायत चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

कोडरमा में दूसरे और चौथे चरण में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.

दूसरे चरण में 19 मई को कोडरमा के सतगावां, डोमचांच और मरकच्चो प्रखंड में वोट डाले जाएंगे,

जबकि चौथे चरण में 27 मई को कोडरमा, चंदवारा और जयनगर प्रखंड के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

दूसरे चरण के चुनाव के बाद 22 मई को मतों की गिनती की जाएगी. वहीं चौथे चरण के चुनाव के बाद 31 मई को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 30 हजार नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग भी करेंगे. जिले के 6 प्रखंडों के तकरीबन 4 लाख 29 हजार मतदाता 1398 पदों के लिए उम्मीदवार का चयन करेंगे. इसमें जिला परिषद के लिए 12 सीट, पंचायत समिति सदस्य के लिए 118 सीट, मुखिया के लिए 105 सीट और वार्ड सदस्य के लिए 1163 पदों का चुनाव किया जाएगा.

1163 मतदान केंद्र बनाए गए

मतदान संपन्न कराने के लिए जिले में 1163 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 547 संवेदनशील और 213 अतिसंवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं. जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.

निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार

पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि काफी समय से जिले में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही थी और मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि तैयारियों के लिहाज से जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार के चुनाव में तकरीबन 30 हजार नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग भी करेंगे.

रिपोर्ट : कुमार अमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =