Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

हजारीबाग: सीएसपी कर्मचारी से 4.55 लाख की लूट

टाटीझरिया में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को दिया अंजाम

हजारीबाग : जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरहो जंगल के पास देर शाम

दो हथियारबंद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी कर्मचारी से हथियार के

बल पर 4 लाख 55 हजार रुपए लूटकर फरार हो गया.

एसबीआई टाटीझरिया शाखा से पैसे लेकर लौट रहे धरमपुर निवासी विकास प्रजापति

पिता सहदेव प्रजापति ने बताया कि शाम करीब 5ः30 बजे एनएच-100 होलंग से

महज 300 मीटर की दूरी पर बेरहो जंगल में ड्यूक बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे सामने से टक्कर मार कर गिरा दिया. उससे नाम पूछा और हथियार के बल पर बैग छीनकर होलंग बीआरसी के रास्ते से भाग निकले.

हजारीबाग: सीएसपी कर्मचारी से 4.55 लाख की लूट

सीएसपी कर्मचारी: मामले की जांच में जुटी पुलिस

विकास प्रजापति ने बताया कि बैग में धरमपुर स्थित सीएसपी संचालक दाऊद अंसारी का 2 लाख 85 हजार रुपए, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व पैन कार्ड, टाटीझरिया सीएसपी संचालक मनोज राम का 1 लाख 50 हजार व पांच एटीएम और कोल्हू सीएसपी संचालक कमल प्रजापति का 20 हजार रुपए शामिल था. विकास दाऊद अंसारी के सीएसपी का स्टॉफ है और हमेशा धरमपुर से एसबीआई टाटीझरिया शाखा राशि ले जाने और लाने का काम किया करता था. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

राघा गोविंद मंदिर में रघुवर दास लगा व्यवसायिक कांप्लेक्स बनवाने का आरोप

BJP का दावा,उसकी गाड़ी पर नहीं निकला था आईटी अधिकारियों का काफिला

रिपोर्ट: शशांक शेखर

कमिंस इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में 14 फीसदी का इजाफा

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...