4 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित

सुपौल : निजी विद्यालय बाल विकास प्रतिभा मञ्च के बैनर तले वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय के 17 विद्यालय के बच्चों ने राजकीय उच्च विद्यालय बीरपुर के क्रीड़ा मैदान में चार दिवसीय खेल आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन के समापन पर सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक बालिकाओं के अलग-अलग वर्ग में हाई जंप, लॉन्ग जंप के अलावा दौड़ की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। यह पहला मौका था जब अनुमंडल मुख्यालय के सारे स्कूली बच्चे एक साथ इस तरह की प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे।

खेल आयोजन का उद्घाटन करते हुए वीरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से जहां बच्चों में अनुशासन की प्रवृत्ति बढ़ती है। वहीं बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। कुमार ने आगे बताया कि वीरपुर की खेल प्रतिभाओं को देखते हुए आने वाले समय में एक बड़े इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी और हैंडबॉल जैसे खेल के लिए सारी सुविधाएं एक छत के नीचे मुहैया की जाएगी।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव में बेहतर काम को लेकर चयन हुआ है मोतिहारी जिला

यह भी देखें :

ओपी राजू की रिपोर्ट

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img