दानापुर : दानापुर से रजत राज एंकर-दानापुर आपसी विवाद में मारपीट मे चार जख्मी। दानापुर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय परिसर में आपसी विवाद को लेकर दो त्रगुटों में मारपीट में एक परिवार के पांच लोग जख्मी हो गया है। जख्मी मुखलेश राम, राजू राम, क्षात्री राम और गोलू को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जख्मी मुखलेश ने स्थानीय थाना में पड़ोसी अशोक राम, उदय, सनोज, रीना और प्रमोद समेत एक दर्जन नामजद मामला दर्ज कराया है।
जख्मी मुकलेश ने बताया कि मेरा पुत्र ने अशोक राम की पूत्री से प्रेम विवाह कर लिया है। कोर्ट में 164 के बयान में लडकी ने लडका के साथ रहने के लिए कहा था। इसी रजिश को लेकर अशोक ने लोहे के रड व हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
रजत कुमार की रिपोर्ट