नवादा: नवादा पुलिस ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले चार शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद एक फोटोकॉपी की दुकान में छापेमारी कर फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया और चार शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुकान से नकली ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, टीसी, डीएलएड और कई नकली सर्टिफिकेट बरामद किया है। मामले में एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि साइबर थाना में सूचना मिली शहर में फर्जी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आचरण प्रमाण पत्र समेत कई अन्य डॉक्यूमेंट धरल्ले से बनाया जाता है।
मामले की जानकारी के बाद एसपी के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई और पुलिस ने नवादा के कचहरी रोड स्थित एक फोटो कॉपी की दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से नकली ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, एसएलसी, टीसी, डीएलईडी, आचरण प्रमाण पत्र और दो दर्जन से भी अधिक मुहर बरामद किया है। पुलिस ने मौके से चार शातिर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर की पहचान नवादा के न्यू एरिया के अविनाश कुमार और राजीव रंजन, हिसुआ के अभिमन्यु कुमार, तथा मस्तानगंज का वसीम उर्फ़ आजाद के रूप में की गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पुलिस ने Inter District लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, हथियार समेत…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Certificate Certificate
Certificate