दरभंगा : जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलान रिसोर्ट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शराब के नशे में रौब दिखा रहे फर्जी एडीएम सहित चार लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हांलाकि पुलिस को आते देख मौके से तीन भागने में सफल रहे। भागे शख्सों में से एक के कमर में पिस्टल की बात पीड़ित के द्वारा कही जा रही है। गिरफ्तार शख्सों में से एक अभिनय कुमार खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित 2021 बैच का एडीएम बता रहा था। हालांकि पुलिस की पूछताछ में वह फर्जी निकला।
वहीं फर्जी एडीएम दलान रिसोर्ट जाने से पहले कोतवाली थाना और सोनकी थाना से स्कोर्ट पार्टी भेजने को ले फोन भी किया था। लेकिन उसे स्कोर्ट पार्टी नही मिल पाया था। इधर, भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने घटना को राजनीति से प्रेरित होने की आशंका जताई है। अपने जान माल की सुरक्षा की चिंता जाताई है। आरोपी दिन से ही वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए लगातार फोन पर स्टाफ से बात कर रहे थे। वही सीसीटीवी में फर्जी एडीएम और उनके साथियों बार बार अलग अलग एंगिल से वीडियो बनाते दिख रहे है।
इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सोनकी थाना अंतर्गत दलान रिसोर्ट में एक व्यक्ति कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में प्रवेश कर खुद को समस्तीपुर का एडीएम एवं 2021 बैच का आईएएस बताता है। उन व्यक्तियों के हाव-भाव से वहां मौजूद लोगों एवं कर्मियों को शंका होती है और पुलिस को सूचना दी जाती है। सोनकी थाना जब वहां पहुंचकर उससे पूछताछ करती है तो वह समुचित जवाब नहीं दे पता है। वह दरभंगा जिले के कई अधिकारियों का नाम ले रहा था और खुद को समस्तीपुर में पदस्थापित एडीएम बता रहा था, जो वह था नही। पुलिस ने मौके से चार लोग को गिरफ्तार किया है। तथा मौके से फरार लोगो की छानबीन की जा रही है।
इस बाबत दलान रिसोर्ट के मालिक व भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि वहां एक छोटा सांस्कृतिक कार्यक्रम था। जिसमें मेरे कुछ गेस्ट लोग आने वाले थे। उन लोगों को सम्मानित व कार्यक्रम को लेकर मैं वहां गया था। उसी समय सो कॉल्ड समस्तीपुर एडीएम करके एक अभिनय कुमार हमसे मिलने के लिए आए। इस बारे में जब हम पता किए, तो पता चला कि दिनभर मेरे स्टाफ एवं पीए से लगातार फोन करके वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग कर रहे थे। फ्री में साथियों के साथ एंट्री की बात कर रहे थे। उन के साथ जितने भी लोग आए थे, वे सभी शराब के नशे में थे।
यह भी देखें :
उनके साथ आए स्टाफ की हरकत ठीक नहीं थी। जो कलाकार आए हुए थे उनके परदे के पीछे जाकर कलकारो की फोटो लेकर हम लोगों के फोटो के साथ टाइप करके रिकॉर्डिंग कर रहे थे। उनकी हरकतें ठीक नहीं लगी जिसके बाद हमारे स्टाफ एवं हमारे गार्ड ने इस पर आपत्ति जाताया। उसके बाद वे सारे अपने नाम बताने लगे। जिसमें तीन लड़के थे जिसमें एक राहुल नाम का था और उसके कमर में पिस्टल था। वह तीनों वहां से भागने में सफल रहा। जबकि चार सख्स वहां से पकड़ाया।
जिसे सोनकी पुलिस अपने साथ लें गई। जांच में पता चला कि वह कोई एडीएम नहीं था। वह फ्रॉड गैंग का आदमी था। वह जब आया मेरे पास बैठा, तो मुझसे पूछा कि आप दरभंगा शहर से चुनाव लड़ने वाले हैं। मैंने कहा कि हां अगर टिकट मिलती है, तो चुनाव लड़ूंगा। तो वह बोला कि नहीं वह तो नहीं मिलने वाला है। उसके बाद पुलिस आई और उसे लेकर चले गए। उसकी बात से मुझे लगा कि वह राजनीति से प्रेरित था। फिलहाल उसकी कमर में पिस्टल था। जिससे हमें जान माल का खतरा लग रहा है।
यह भी पढ़े : जमीनी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट