Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

ATM कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार, वीडियो Viral, महिला ने दर्ज नहीं कराई FIR

गयाजी : गयाजी जिले के खिजरसराय बाजार स्थित एक एटीएम में महिला मंजू देवी के साथ हुई ठगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह शनिवार शाम की घटना बता जा रही है। महिला मंजू देवी पैसे निकालने एटीएम बूथ पहुंची थी। इसी दौरान दो युवकों ने बड़े ही शातिर अंदाज में मदद के नाम पर महिला का एटीएम बदल लिया और बाद में 40 हजार रुपए निकाल लिए।

ATM कार्ड बदलकर निकाले 40 हजार, वीडियो Viral, महिला ने दर्ज नहीं कराई FIR

महिला को जब खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तो उसने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी

महिला को जब खुद के साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तो उसने स्थानीय थाने में इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए एटीएम का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक चालाकी से महिला का एटीएम कार्ड बदल रहा है। इस घटना के तुरंत बाद महिला ने रोते-बिलखते हुए हंगामा भी किया था। लेकिन बाद में अचानाक उसने प्रामथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। इससे पुलिस की कार्रवाई भी अटक गई थी, जबकि आरोपी की पहचान हो चुकी थी।

वायरल वीडियो में दिख रहे युवक खिजरसराय के ही मकसूदपुर गांव के रहने वाले हैं

पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो में दिख रहे युवक खिजरसराय के ही मकसूदपुर गांव के रहने वाले हैं। दोनों पर पहले भी एटीएम से ठगी के मामले दर्ज हैं। इस केस में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब आरोपियों ने महिला को खोजकर उसके पैसे उसी दिन लौटा दिए। पैसा मिलते ही महिला ने मामला खत्म करने की बात कही और थाने में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। लेकिन जब ठगी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा तो पुलिस इएक बार फिर से एक्शन में आ गई। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पैसे पूर्व में ही बरामद कर लिए गए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़े : पुलिस और अपराधी के बीच एनकाउंटर, पैर में लगी गोली…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe