Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद जांच की अभियान एजेंसियां के द्वारा तेजी से चल रही है. मिली जानकारी के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने घटने वाली जगह से लगभग 42 एक्जीबिट्स इकट्ठे किए हैं. जिसको जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि कल से फॉरेंसिक टीम इसकी जांच करेगी. अब होने वाले जांच में यह साफ हो सकता है कि इस ढांके में किस प्रकार के विस्फोटक का प्रयोग किया गया है.
वहीं चल रही जांच में एजेंसियों को कई सारे सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. इस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एजेंसियों का कहना है कि इस धमाके में डॉ. मोहम्मद उमर उर्फ उमर नबी का हाथ है और यही पूरे घटने का साजिशकर्ता बनाया जा रहा है.
Delhi Blast: उमर नबी के दोस्त को पुलिस ने लिया हिरासत में
आज (11 नवंबर) पुलिस ने उमर नबी के करीबी दोस्त डॉ सज्जाद अहमद को अपनी हिरासत में लिया है. हिरासर में लेकर पुलिस डॉ सज्जाद अहमद से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि अभी बहुत से लोगों को गोरफ़्तार किया जाएगा. जिसका-जिसका नाम जांच में सामने आएगा. पुलिस की टीम उन्हें आसमान या पाताल से खोज निकलेगी. जानकारी के लिए बता दें, हिरासत में लिए गए डॉक्टर सज्जाद ने बत्रा मेडिकल कॉलेज जम्मू से एमबीबीएस (MBBS) किया है. दो इन पहले ही डॉ. सज्जाद की शादी हुई थी.
Delhi Blast: धमाके की खबर के बाद पिता ने लगाया तीनों बेटे को फोन, डर निकला सच
Delhi Blast: कार के असली मालिक को पुलिस ने लिया हिरासत में
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने i20 के असली मालिक मोहम्मद सलमान को अपने हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया कि उसने इस कार को मार्च के महीने में ही देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद देवेंद्र ने इसे आमिर राशिद नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया था. जिसके बाद आमिर राशिद ने इस कार को उमर मोहम्मद को दे दिया. इस सभी चीजों में तारिक भी शामिल था. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि इस i20 कार को सात बार बेचा गया था.
Delhi Blast: फरीदाबाद से मिला था 2900 किलो विस्फोटक
इस धमाके से पहले पुलिस को सोमवार की सुबह फरीदाबाद से खतरनाक विस्फोटक केमिकल मिला था. यह विस्फोटक पदार्थ, जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए और एक डॉक्टर के घर में छापेमारी करते हुए प्राप्त हुई थी. डॉक्टर के घर से पुलिस को 2,900 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ के अलावा हथियार और गोला-बारूद भी प्राप्त हुआ था. वहीं सभी अब इस बात पर संभावना जता रहे है कि कहीं ये धमाका और डॉक्टर के घर से मिले विस्फोटक पदार्थ का कोई कनेक्शन तो नहीं है.
Delhi Blast : 2 हफ्ते पहले कार का कराया गया था प्रदूषण जांच, सामने आई CCTV फुटेज
Highlights

































