पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में एक विद्यालय में एक साथ 43 बच्चे बीमार पड़ गए जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच कर जम कर हंगामा किया और प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया। बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद 8 डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मामला पूर्वी चंपारण के मधुबन प्रखंड के कोईलहरा मठ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की है जहां सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को डीसी फोर्ट एल्बेन्डाजोल की खुराक खिलाई गई जिसके बाद अचानक बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों को चक्कर आने लगा तो कुछ बच्चों को उल्टी होने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बंधक बना लिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मधुबन सीएचसी से आठ सदस्यीय डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची और बच्चों का इलाज शुरू किया। बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। मामले में मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हो कर घर चले गए।
उन्होंने बताया कि डीसी फोर्ट एल्बेन्डाजोल की खुराक देने के बाद बच्चों को चक्कर आने लगा तो कुछ बच्चे ने उल्टी भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के साथ डॉक्टरों की टीम को भी बंधक बना लिया फिर जब बच्चों को अस्पताल लाया गया तो लोगों ने सभी को मुक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सभी बच्चे ठीक हो गये हैं और किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Jewelry Showroom में लूट मामले का मुख्य आरोपी सहयोगी के साथ गिरफ्तार
School School School School
School </span