जमुई : मुंगेर जिले के सीमावर्ती पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में गुरुवार को नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त आसूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त विशेष अभियान के दौरान एके-47 राइफल के 49 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह विशेष अभियान मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक संदीप सिंह के पर्यवेक्षण और 215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमाण्डेंट विनोद कुमार मोहरिल के नेतृत्व में आठ जनवरी 2026 को चलाया गया। अभियान में 215 बटालियन सीआरपीएफ की ए एवं बी कंपनी (एफओबी चोरमारा एवं पैसरा) की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया।
नक्सल विरोधी अभियान – बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया
गुप्त सूचना के आधार पर बी कंपनी/215 बटालियन सीआरपीएफ, पैसरा की टीम ने सुआसीन पहाड़ के समीप नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए एके-47 राइफल के 49 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए। बरामदगी के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आसपास के इलाकों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, ताकि किसी अन्य नक्सली गतिविधि, हथियार या विस्फोटक सामग्री का पता लगाया जा सके। सीआरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, 215 बटालियन द्वारा जमुई और मुंगेर जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। इस कार्रवाई से नक्सलियों की गतिविधियों पर बड़ा झटका माना जा रहा है।


यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलो में भीषण मुठभेंड़, 14 नक्सली ढेर
ब्रह्मदेव प्रसाद की रिपोर्ट
Highlights

