बेगूसराय : बलिया अनुमंडल क्षेत्र के ताजपुर दियारा में आग लगने से 5 घर जलकर पूरी तरह राख हो गए. जिसमें लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना के अनुसार आग की चपेट में आने से कुछ पालतू जानवर भी जलकर भस्म हो गए हैं. बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ताजपुर वार्ड नंबर 9 निवासी रामबालक यादव के घर में सबसे पहले आग लगी उसके बाद धीरे-धीरे आग का दायरा बढ़ते बढ़ते चार अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चूल्हे की आग से ही आग लगी कि यह घटना हुई है.
रिपोर्ट : सुमित