रजौली : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर शराब के साथ पार होना लोगों के लिए मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है। इसके बावजूद झारखंड एवं अन्य जगहों से होली में अपने घरों को जाने वाले लोग शराब के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं। बस में सवार रहे होली के जुगाड़ में जुटे लोगों को लगता है कि वे एक-दो बोतल शराब लेकर जांच चौकी पर उत्पाद बलों को चकमा देकर आसानी से निकल जाएंगे। किंतु उत्पाद बलों की सूझ-बुझ के आगे उनका जुगाड धराशाही हो जा रहा है। शुक्रवार को विभिन्न यात्री बसों से उत्पाद बलों ने विभिन्न पांच लोगों के पास से कुल 57 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है।
Highlights
होली को लेकर बड़ी से छोटी वाहनों की हो रही है सघन जांच
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं होली को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद एसआई बब्लू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आने वाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इस दौरान उत्पाद एएसआई अंकित कुमार ने झारखंड की ओर से आ रही रौशन ट्रेवल्स संख्या बीआर 31जीबी1011 पर सवार समस्तीपुर के अरविंदा मुखिया को एक बोतल रॉयल चैलेंज नामक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं ओम श्री बस संख्या डब्लूबी 41के1567 पर सवार कोडरमा के रूपेश कुमार को 375 एमएल वाले एक बोतल ऑफिसर चॉइस नामक विदेशी शराब एवं कलकत्ता के पिंटू शर्मा को 750 एमएल वाले एक बोतल मेक डवेल नामक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी देखें :
बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज
वहीं दूसरी ओर जय माता दी बस संख्या बीआर 27पी2121 पर सवार नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बड़ेसरा गांव निवासी गोरेलाल यादव के पुत्र सुमन कुमार को 53 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक द्वारा बताया गया कि वह कोडरमा से शराब खरीदकर बेचने के लिए ले जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई सौरभ कुमार ने दयान बस संख्या डब्लूबी 53बी7392 पर सवार कलकत्ता के हजारी लाल साव को 750 एमएल वाले एक बोतल रॉयल स्टेज नामक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं सभी गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : दहेज को लेकर हत्या, परिजनों ने थाने में दिया आवेदन, लगायी न्याय की गुहार…
अनिल कुमार की रिपोर्ट