गया एयरपोर्ट पर हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, थाई एयर एशिया के विमान से पहुँचा थे तस्कर
गयाजी : एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है कस्टम विभाग ने 25 किलो हाइड्रोपोनिक वीड्स के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है हाइड्रोपोनिक विड्स का अनुमानित करोड़ो रुपए में बताया जाता है, सभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। तस्करों में 3 पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। तस्करों में 3 पुरुष यूपी के रहने वाले हैं जबकि दोनों महिलाएं पंजाब के रहने वाली है। सभी हाइड्रोपोनिक वीड्स यानी गांजा को खिलौने में छुपा करके लाया गया था।
थाई एयर एशिया के विमान से पहुँचे थे तस्कर
दरअसल 26 जनवरी की दोपहर थाई एयर एशिया का विमान गया एयरपोर्ट पहुंचा था जिसके बाद सभी यात्रियों के बैग का एक्सरे मशीन से जांच हो रही थी जिसमें से कस्टम विभाग को कुछ बैग से संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दी। जिसके बाद सभी बैग की तलाशी ली गई जिसमें से बैग के अंदर खिलौने में हाइड्रोपोनिक वीड्स पाए गए, इसके बाद सभी पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, यह सभी हाइड्रोपोनिक वीड्स अलग-अलग बैगो में रखे गए थे।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में सरगना अश्विनी कुमार द्विवेदी को बताया जा रहा है। फिलहाल सभी पांचो आरोपितों को उनके सामान सहित कस्टम विभाग ने हिरासत में रखा है और गहन पूछताछ जारी है। जब्त सामग्री की सूची और कागजी कार्रवाई भी की जा रही है। बता दे की गया एयरपोर्ट पर हुई यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
ये भी पढ़े : अप्रैल से होगी वाटर मेट्रो की शुरूआत , कोच्चि के बाद पटनावासियों को मिलेगाा सफर का आनंद
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights


