साहिबगंज से मनिहारी जा रहा जहाज का बिगड़ा संतुलन, गंगा नदी में समाया 5 ट्रक

साहिबगंज से मनिहारी जा रहा जहाज का बिगड़ा संतुलन, गंगा नदी में समाया 5 ट्रक

साहिबगंज : साहिबगंज से मनिहारी जा रहा जहाज का बिगड़ा संतुलन, गंगा नदी में समाया 5 ट्रक- साहिबगंज

समदा घाट से बिहार के मनिहारी के बीच चलने वाली मालवाहक जहाज संतुलन बिगड़ गया.

जिसके कारण जहाज पर सवार 14 ट्रक में से 5 ट्रक गंगा नदी में समा गया.

बताया जा रहा है कि जहाज में तकनीकी खराबी की वजह से

जहाज में सवार 14 ट्रक में से 5 ट्रक गंगा में समा गया है. जिसमें 9 ट्रक सुरक्षित वापस निकाल लिया गया. इधर साहिबगंज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि रोजाना सुबह से लेकर शाम तक स्टोन से लदा ट्रक साहिबगंज से उस पार मालवाहक जहाज जाती हैं. किसी कारण जहाज में खराबी आ जाने से विलंब हुई. जिसके गंगा नदी में कई घंटों तक खड़े रहे. तकनीकी खराबी को ठीक करने के बाद पुनः जहाज को ले जाया जा रहा था इसी दरमियान एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद यह घटना घटी है.

इसे लेकर झारखंड वेसल सर्वे रूल के तहत टीम को बुलाकर जांच करवाई जाएगी. वही पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किसपोटा घटना स्थल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम देवघर से चलकर साहिबगंज पहुंच रही है.

रिपोर्ट : अमन

साहिबगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में लोबिन हेम्ब्रम की हुंकार, विस्थापन की कीमत पर विकास मंजूर नहीं

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *