शादी का दावत खाकर बीमार पड़े 50 लोग, पांच की हालत गंभीर, तेज धूप ने ढाया कहर
Jehanabad-जिले के कसवा गांव में एक शादी समारोह की दावत उड़ाना अतिथियों को महंगा पड़ गया.
रात में शादी का दावत उड़ाने के बाद सुबह होते होते सभी को पेट में दर्द और लूज मोशन की शिकायत होने लगी.
खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच डोर टू डोर इलाज करने में जुट गयी है.
पांच लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बताया जा रहा है कि तेज धूप के कारण लोगों की तबीयत खराब हो रही है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने पहले से ही जिले के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.
साथ ही अधिक से अधिक पानी का सेवन करने की सलाह दी गयी है.
बता दें कि अभी पूरा जहानाबाद जिला गरमी से झुलस रहा है, तापमान लगातार 40 डिग्री से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है.
लग्न का मौसम होने के बड़ी संख्या में लोग शादी समारोह में भाग ले रहे हैं.
शादी में शरीक होने के लिए लोग भरी दोपहर में यात्रा कर रहे हैं.
गरमी के कारण खाना भी जल्द दुषित हो रहा है. इसके साथ ही साफ पेय जल भी जिले की एक समस्या है.
रिपोर्ट- गौरव सिन्हा
खनन विभाग में कार्यरत सहायक अभियंताओं के पे ग्रेड मामले में हाई कोर्ट, झारखंड में हुई सुनवाई