Sindri–सिंदरी नेहरू मैदान (कॉमरेड ए०के० राय नगर सिंदरी) में मार्क्सवादी समन्वय समिति के 50 वें वर्षगांठ के अवसर पर झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप सिंदरी विधान सभा के भूत पूर्व विधायक आनंद महतो और मासस पार्टी केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष सदस्य जगदीश रवानी उपस्थित रहें.
इस मौके पर सिंदरी विधान सभा के भूत पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि मासस पार्टी गरीब-गुरबा की पार्टी है, हमेशा गरीब और मजदूरों की हक के लिए लड़ाई लड़ती रही है.
रिपोर्ट- अनिल