रिपोर्टः आशीष कुमार/ न्यूज 22स्कोप
डोभी: पुलिस कों बड़ी सफलता मिली है। डोभी थाना क्षेत्र के घठेरिया छोर के पास सें मंगलवार की अहले सुबह एक ट्रक सें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को जब्त किया l डोभी थाने की एसआई सौरभ कुमार और रंजन कुमार की बड़ी कारवाई। मामले की पुष्टी करते हुए डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा की डोभी थाना क्षेत्र के घठेरिया छौर के पास से अहले सुबह लगभग 4 बजे गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की जा रही थी. इसी क्रम में एक ट्रक जो की डोभी की ओर से होते हुए गया की ओर जा रही थी, उसमें 580 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। जिसमें कुल 13812 बोतल शराब बोतल थे। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। डोभी पुलिस ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर सें ट्रक मालिक की पहचान में जुट गई है।
