Ranchi : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन मेहूल शाह के अपहरण मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती के पैसे सहित एक पिस्टल भी बरामद किया है।
Ranchi : फिरौती के पैसे सहित पिस्टल बरामद
मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम ने महिला श्वेतापति, ताकिर शेख, विलास मोहन, सिद्धार्थ जैफ, बाबू पिल्ले और अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने फिरौती के रूप में वसूले गये 50 लाख रुपयों में से 31.79 लाख रुपये और एक पिस्टल बरामद किया गया हैं।
ये भी पढ़ें- Ranchi नगर निगम के सफाईकर्मी आज से अनिश्चितकालील हड़ताल पर…
न्यूज फोटो वायरल करने की धमकी मिली थी
बिजनेसमैन मेहूल शाह को अपरहरण करने से पहले उसके साथ न्यूज फोटो शूट किया गया था जिसके बाद उसी न्यूज फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की मांग की गई थी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो इस कांड का मास्टरमाइंड श्वेतापति और सिद्धार्थ जैफ निकले। दोनों की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Highlights


