Highlights
नालंदा: गुरुवार को NALANDA के लहेरी थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त घटना को लेकर शुक्रवार को सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कटरा मोहल्ले में दो लोगों को गोली मारी गई है।
यह भी पढ़ें- NALANDA में दीपांकर भट्टाचार्य, कहा ‘अगर तीसरी बार भाजपा सरकार बनी तो देश में…’
घटना की सूचना मिलते ही लहेरी थाना पुलिस और बीएसएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने मोहम्मद रिजवी, मोहम्मद राजा, मोहम्मद सोनू उर्फ जान उर्फ नूर आलम और मोहम्मद साहब नामक चार लोगों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- MOTIHARI में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पहले हुई पिटाई फिर करवा दी गई शादी
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बगल के घरों में हथियारों के साथ छिपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बीएसएफ की टीम के साथ मिलकर उन घरों की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस छापेमारी में मोहम्मद फरदीन और मोहम्मद कैसर नामक दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद फरदीन के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और पांच राउंड गोली बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को तीन पिस्टल, एक कट्टा और 121 राउंड विभिन्न बोर के कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने सभी हथियार और कारतूस जब्त कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी है। पुलिस हथियारों के स्रोत और अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से जांच कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
NALANDA से आशीष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos