जामताड़ा. साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से 6 साइबर अपराधियों को साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार लाख 69 हजार रुपये नगद, दर्जनाधिक मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड इत्यादि को बरामद किया गया है। मामले का खुलासा एसपी एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया।
जामताड़ा में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार
एसपी वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए टीम गठित कर छापेमारी कार्रवाई गई। इसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी दास टोला तथा मुस्लिम टोला के 6 शातिर अपराधी निरंजन दास, प्रदीप कुमार दास, रहमत अंसारी, अख्तर अंसारी, महरुद्दीन अंसारी तथा आशिक अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 59/24 दर्ज की गई है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार लाख 69500 नगद, 18 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 9 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, तीन आधार कार्ड, चार पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। यह सभी साइबर अपराधी एक्सिस बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसा देकर एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर तथा ओटीपी हासिल करते थे और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देकर ई वॉलेट में राशि को ट्रांसफर करते थे।
साथ ही गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर फर्जी नंबर डालकर ग्राहकों को झांसा में लेते थे और स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे और ठगी की घटना को अंजाम देते थे। मंगलवार को सभी अपराधियों का मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।
जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट