शॉपिंग साइट पर जैकेट रिटर्न करने के दौरान क्रेडिट कार्ड से निकाले 66,860

रांची: कुसुम विहार निवासी अविनाश पटेल ने क्रेडिट कार्ड से 66,860 रुपये निकाल लेने के आरोप में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है.

बरियात पुलिस के अनुसार युवक ने सात नवंबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट डेकायेलॉन से एक जैकेट ऑर्डर किया था. जैकेट जब युवक को मिला, तब उसका साइज बड़ा था.

इस वजह से युवक ने इसे वापस करने का ऑर्डर दिया. लेकिन युवक के पास अगले 10 दिनों तक जैकेट वापस लेने के लिए कोई नहीं आया. इस दौरान युवक को लगातार एक कूरियर कंपनी के नाम पर मोबाइल पर मैसेज आ रहा था. जब युवक ने मैसेज भेजने वाले नंबर पर फोन किया, तब किसी ने फोन नहीं उठाया.

थोड़ी देर बाद एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऑर्डर की डिलिवरी नहीं हो रही है.

इसलिए आपको एक ऑनलाइन फार्म भरने के बाद पांच रुपये का भुगतान करना होगा. युवक ने जब ऐसा किया, तब उसके क्रेडिट कार्ड से उक्त पैसे कट गये, इसके बाद युवक को एहसास हुआ कि उसके साथ साइबर अपराधियों ने ठगी की है.

Share with family and friends: