कटिहार : 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में कटिहार पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कटिहार जिले के सलमारी थाना अंतर्गत चावल चलाने वाले मालिक को शंकर यादव के द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से फोन किया गया और 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिस संदर्भ में सालमारी थाना में 18 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल त्वरित करवाई करते हुए संलिप्त अज्ञात अपराधियों के बारे में पता कर गिरफ्तार करने एवं कांड का सफल खुलासा करने हेतु निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : कुख्यात अपराधी अवैध सामान के साथ गिरफ्तार
यह भी देखें :
सद्दाम की रिपोर्ट