रामनगर (पश्चिमी चंपारण) : रामनगर स्थानीय पुलिस ने नगर में चोरी के तेजी से बढ़ते मामले का पर्दाफाश कर विभिन्न चोरियों में शामिल सात चोरों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद द्वारा बताया गया। चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर पुलिस की बेचैनी बढ़ गई थी। इसको पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई ब्रजेश सिंह, एसआई बिजेंद्र चौधरी ने तीन दिनों तक छापेमारी की गई।
इस क्रम में न्यू मार्केट के रेडीमेड होलसेल दुकान आर्यन रेडीमेड, नगर के पार्वती कन्या मध्य विद्यालय और ई-किसान भवन से चोरी सामानों को भी छापेमारी कर बरामद किया। चोरी से जुड़े नगर के सात युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें रेडीमेड दुकान से चोरी जिंस सर्ट और हुडी आदि बरामद हुआ। इसी तरह पार्वती कन्या से चोरी थाली, चापाकल, मोटर और ई-किसान भवन से चोरी पंखा आदि शामिल रहे। चोरी और चोरी के समान खरीदने के आरोप में चार रिसीवरों को भी पकड़ा गया है। उनकी पहचान नगर के रमाकांत राय, गुरफान उर्फ चिरकुंडा, बेचू कुमार, मो. रियाज, अमरनाथ सोनी, मो. आमिर और बर्तन व्यवसाई महेंद्र साह के रूप में हुई।
अनिल कुमार की रिपोर्ट


