पालीगंज : शराब कारोबारियों ने सूबे में लागू शराबबंदी कानून की ऐसी की तैसी कर रखी है। सूबे में शराबबंदी कानून आने के बाद से शराब कारोबार में इजाफा ही हुआ है। ऐसे में पालीगंज का इलाका भी शराब से अछूता नहीं रह गया है।
पालीगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में छापेमारी कर सियाराम सिंह के घर से एक हजार एक सौ सतासी लीटर विभिन्न ब्रांडों की विदेश शराब बरामद किया है। यही नहीं पुलिस ने उस घर से नगद सात लाख 41 हजार रुपए भी बरामद किया है। इस मामले में गृहस्वामी के धंधेबाज बेटा छोटू उर्फ नितेश कुमार को भी गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
जलपुरा गांव में भारी मात्रा में कीमती विदेशी शराब का स्टॉक है – DSP-1 प्रीतम कुमार
मंगलवार को स्थानीय थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में भारी मात्रा में कीमती विदेशी शराब का स्टॉक है। पुख्ता सूचना मिलने के बाद डीएसपी ने थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। इसके बाद पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान पुलिस को विभिन्न ब्रांडों के एक हजार लीटर से अधिक शराब और वियर की बोतलें मिली। इसके अलावा घर में एक थैले में छुपाकर रखे नगदी सात लाख 41 हजार रुपए भी पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने नगदी समेत शराब की बोतलों को जब्त करने के बाद थाने ले आई।
यह भी देखें :
धंधेबाज छोटू को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी
हालांकि धंधेबाज छोटू को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी। इसलिए वह उस समय मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गए। पुलिस ने दबिश बढ़ाई तो वह खुद को सरेंडर कर दिया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान धंधेबाज छोटू उर्फ नितेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह इस धंधे में कई वर्षों से लगा है। पकड़े गए शराब का इस्तेमाल अब से लेकर चुनाव तक में किया जाना था।
यह भी पढ़े : लोडेड देशी कट्टा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights